शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क में मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ 26 जुलाई को हमीरपुर में भी कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

इस उपलक्ष्य पर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क एवं निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के परिसर में सुबह करीब साढे दस बजे आयोजित किए जाने वाले समारोह में उपायुक्त अमरजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर एसपी भगत सिंह ठाकुर, जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक, कारगिल शहीदों के परिजन और आम लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

समारोह में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा उनके परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।