Search
Close this search box.

कारगिल युद्ध में जिला हमीरपुर के ये 8 वीर सैनिक हुए थे : शहीद

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  कारगिल युद्ध में जिला हमीरपुर के ये 8 वीर सैनिक हुए थे : शहीद हवलदार कश्मीर सिंह गांव उहल तहसील टौणी देवी, शहीद हवलदार राजकुमार गांव बगलू, डाकघर कक्कड़ तहसील टौणी देवी, शहीद सिपाही दिनेश कुमार गांव अंदराल डाकघर उहल तहसील टौणी देवी, शहीद राइफलमैन दीप चंद गांव बरोटी तहसील बड़सर, शहीद हवलदार स्वामी दास चंदेल गांव समलेहड़ा डाकघर बगवाड़ा तहसील टौणी देवी, शहीद राइफलमैन प्रवीण कुमार गांव खलावट डाकघर सठवीं तहसील बड़सर, शहीद राइफलमैन सुनील कुमार गांव त्यानकड़ डाकघर चबूतरा तहसील सुजानपुर, शहीद सिपाही राकेश कुमार गांव कछ पलाही डाकघर बीड़ बगेहड़ा तहसील सुजानपुर।