हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कारगिल विजय दिवस के उपलक्षय पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने शहीद परिबारों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया! विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में शहीद सैनिक परिबारों सहित 150 पूर्व सैनिको ने भाग लिया!
विधायक लखनपाल ने जवाजे शहीद सैनिको के परिबारों सहित पूर्व सैनिक
समारोह के प्रारंभ में कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए शहादत पाने बाले वीर सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई! इसके बाद विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस समारोह में उपस्तिथ हुए शहीद परिबारों सहित देश के लिए सर्वोच्च काम करने बाले पूर्व सैनिको को सम्मानित किया गया!
भारतीय सेना के सौर्य से ही हैँ हम सुरक्षित, शहीदों को शत शत नमन
इस दौरान कारगिल में शहीद हुए सैनिको की याद में बोलते हुए विधायक लखनपाल ने कहा कि आज पूरा देश अपने उन सैनिको की याद में विजय दिवस मना रहा हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपने परिबार व अपने प्राणों की परवाह किए बगैर अपनी मातृभूमि के लिए दुश्मनो से लोहा लेते हुए शहादत पाई थी!
लखनपाल ने कहा हमीरपुर जिला को वीर भूमि इसी लिए कहा जाता हैं कि यहाँ की मायें हर घर में देश सेवा के लिए अपने दिल के अजीज टुकड़े को भारतीय सेना में भेजनें से कभी पीछे नहीं हटती हैं! ऐसी माताओं व परिबारों को भी नमन करता हुँ जिन्होंने कारगिल ही नहीं बल्कि अन्य घटनाओं में भी देश की रक्षा करते हुए अपने बेटों को आगे भेजा हैं!
लखनपाल ने कहा साल 1999 में सियाचिन गलेशियर पर पाकिस्तानियों ने घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था, ज़ब इसकी जानकारी भारत सरकार को चली तो सरकार ने भारतीय सैना के साथ मिलकर ऑपरेशन विजय चलाया! जिसके तहत दो लाख सैनिको को कारगिल भेजा गया जिसमे हिमाचल के भी हजारों सैनिक शामिल थे! दुश्मनो के साथ 60 दिन तक चले इस युद्ध में हिमाचल के 52 सैनिको ने शहादत को पाया था!
जिसमे वीर भूमि हमीरपुर के 8 जवान शामिल थे! 26 जुलाई को भारतीय सेना ने दुश्मनों पर विजय पाई थी! लखनपाल ने कहा कि देश के भीतर यदि हम सुरक्षित हैं तो उसके पीछे हमारी सैना हैं जो शरहदों पर खडे रहकर दिन रात हमारे लिए गोलियों का सामना करती हैं! मै देश के हर सैनिक व उनके परिबारों के जज्बे को सलाम करता हुँ! इस दौरान विधायक इन्द्र दत लखनपाल ने कारगिल शहीद दीप चन्द के पिता बसंत सिंह को समानित किया।
इस दौरान कर्नल सुरेश शर्मा , कैप्टन मदनलाल बन्याल,कैप्टन देवराज शर्मा,सूबेदार मेजर बीड़ी शर्मा, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य संजीव शर्मा, कमल नयन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष यशवीर पटियाल,मण्डल महामंत्री संजीव शर्मा मुकेश बन्याल, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।