


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ वैटरनरी फार्मासिस्ट के महासचिव व जिला सोलंन के प्रधान हरीश कुमार ने प्रेस में दिए बयान में कहां है कि वैटरनरी फार्मासिस्ट महासंघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजीव भारद्वाज व वरिष्ठ उप प्रधान रजनीश गौतम की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी, पशुपालन मंत्री प्रोफसर चंद्र कुमार चौधरी जी व निदेशक पशु पालन विभाग डा प्रदीप शर्मा जी से शिष्टाचार भेंट की व अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया जिसमें वैटरनरी फार्मासिस्ट के पद नाम को बदलकर वेटनरी फार्मेसी ऑफिसर बनाया जाए ।

सरकार पशु पंचायत सहायकों के नियुक्ति बनाए : हरीश कुमार



व हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के अंतर्गत लगे पशु पंचायत सहायकों का एक मांग पत्र सरकार को दिया जिसमें पशु पंचायत सहायकों के नियुक्ति एवम पदोन्नति नियम बदले जाए व पशु पंचायत सहायकों का मानदेय भी बढ़ाया जाए और पशु पंचायत सहायकों का नियुक्ति एवम पदोन्नति नियम बदलने पर समय-समय पर उन्हें अनुबंध आधार पर विभाग में नियमित किया जा सके l संजीव भारद्वाज ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य व आयुष विभाग की तर्ज पर फार्मासिस्ट को फार्मेसी ऑफिसर का
पदनाम दिया गया है इसी इसी तर्ज हिमाचल में लगे वेटनरी फार्मासिस्ट को वेटरनरी फार्मेसी अफसर बनाया जाए । हिमाचल प्रदेश से भिन्न-भिन्न जिला से आए हुए कार्यकरिणी सदस्यों ने मुख्यमन्त्री व पशुपालन मंत्री का आश्वासन मिलने के उपरांत सरकार का धन्यवाद किया है । इस मौके पर कांगड़ा से सतपाल सिंह, सुधीर पडियार, कुलदीप कुमार किन्नौर से सुभाष नेगी,राजेश्वर नेगी सिरमौर से सुनील तोमर, हरदेव ठाकुर शिमला से राकेश ठाकुर,चेतन शर्मा , बिलासपुर से सुमन शर्मा, रोहित गौतम ऊना से मुकेश धीमान , नरेश कुमार, बलबीर सिंह कुल्लू से चमन ठाकुर , राजेश्वर ठाकुर, रमेश चौहान,केहर सिंह , विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे





