हिमाचल में महिला ने दिया तीन बच्चियों को जन्म

सोलन/नालागढ़ :-   जिला सोलन के नालागढ़ में स्थानीय अस्पताल में एक महिला ने तीन जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। बद्दी तहसील के साईं पंचायत के गांव बिसियां ब्राह्मणा निवासी रमेश कुमार की पत्नी कांता देवी ने मंगलवार को अस्पताल में एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। इनके पहले उनकी 11 साल की बेटी भी है।

Screenshot

रमेश कुमार ने कहा कि वे खुश हैं कि पत्नी और तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि अब वे परिवार नियोजन ऑपरेशन करवा लेंगे। तीन बच्चियों के जन्म की खबर पाकर बच्चियों के दादा भगवान दास, दादी बग्गो देवी और नानी राम देई भी खुश हैं।

वहीं, अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीना ने कहा कि महिला जब गर्भवती थी तो उनके पास आती रहीं और ऐसे मामलों में विशेष सावधानी रखनी पड़ती है। इस तरह के मामलों में समय से पहले प्रसव करवाना पड़ता है। महिला का प्रसव ऑपरेशन से हुआ है।

 

ऑपरेशन के समय डॉ. वीना के साथ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार और एनेथीसिया विशेषज्ञ नंदिनी भी साथ रहीं।