Search
Close this search box.

विद्युत कर्मचारियों स्पेशल फोरमैन राजकुमार ने सेवानिवृत पर किया पौधारोपण

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- टौणी देवी विद्युत उपमंडल से स्पेशल फोरमैन राजकुमार सेवानिवृत हुए। उन्होंने बिजली बोर्ड को लगभग 16 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। राजकुमार जी एक कर्मठ, मेहनती तथा साफ छवि के कर्मचारी रहे हैं। टोनी देवी बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक चौहान और कर्मचारी साथियों ने इस अवसर पर राजकुमार को शुभकामनाएं और विदाई पार्टी दी।

 

राजकुमार स्पेशल फोरमैन ने इस अवसर पर टोनी देवी उप मंडल परिसर में डॉ सुरेंद्र डोगरा द्वारा दिये गये पौधे का पौधारोपण भी किया। बिजली विभाग टौणी देवी में हर महीने फील्ड कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं जिससे बिजली विभाग टौणी देवी में फील्ड कर्मचारियों की भारी कमी चली हुई है फिर भी मौजूदा कर्मचारी पूरी लगन से फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।