हिमाचल में बादल फटने से भयंकर तबाही, 53 लापता..दो शव मिले; स्कूल बंद

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  पहाड़ी राज्य हिमाचल में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है. इस त्रासदी में करीब 53 लोग लापता हो गए हैं। जबकि दो शव मिले हैं। कई मकान ढह गए हैं।बताते चलें कि आनी के निरमंड में दो जगह, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़ व चंबा जिले में बादल फटे हैं।

बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चारों स्थानों पर करीब 53 लोग लापता हो गए हैं। दो शव बरामद होने की सूचना है. मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं।

बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। डीसी ने आदेश जारी किए हैं। कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी जिला में विभिन्न जगह व शिमला जिला की रामपुर तहसील में बादल फटने की घटनाओं के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के कर्मचारी जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भारी बारिश व बादल फटने से हुई तबाही की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है, जिसमें उच्च अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे।