Search
Close this search box.

सुजानपुर-टौणीदेवी क्षेत्र में अवरुद्ध हुई सड़कों को अतिशीघ्र करवाया बहाल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार रात और वीरवार सुबह सुजानपुर और टौणीदेवी क्षेत्र में हुई बारिश से कुछ सड़कें जगह-जगह अवरुद्ध हो गई थीं। इन्हें बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सुजानपुर-संधोल मुख्य मार्ग गांव पलाही, बजाहर और सचूही के पास अवरुद्ध हो गया था। जंगलबैरी-कक्कड़-टौणीदेवी सड़क भी जगह-जगह अवरुद्ध हो गई थी। भोरंज क्षेत्र में भी खरवाड़-धमरोला संपर्क मार्ग बंद हुआ था। लोक निर्माण विभाग ने तुरंत मशीनरी और लेबर लगाकर इन सड़कों को बहाल कर दिया है।