Search
Close this search box.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किए हिमाचल में हुई आपदा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: आकाश नेगी

*ज्ञान शील एकता*

*प्रैस विज्ञप्ति*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *हिमाचल प्रदेश*

*01/08/2024*

_____________________________

**

 

_______________________________

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में बीती रात से भारी बारिश और कुछ जगहों पर बादल फटने के कारण कई लोगों के लापता होने का समाचार अत्यंत चिंताजनक है।

नदी-नालों का जलस्तर निरंतर उफान पर है, प्रदेशवासियों से अपील है कि नदी-नालों के समीप न जाएं और सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

बारिश प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्य तीव्र गति से चलाकर प्रदेश सरकार नुकसान की सीमा को नियंत्रित करे। इस विकट परिस्थिति में अभाविप हिमाचल प्रदेश, सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल में ए आपका के लिए विभिन्न जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

इस आपदा के समय में विद्यार्थी परिषद हिमाचल सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है : अ.भा.वि.प

वह विद्यार्थी परिषद हर व्यक्ति से आग्रह करती है कि किसी भी प्रकार की सहायता सहयोग के लिए विद्यार्थी परिषद के दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं|
हेल्पलाइन नंबर बागीपुल( प्रदीप 8894810223, कार्तिक 8278827485)

हेल्पलाइन नंबर रामपुर ( आशीष नेगी 7876001053, अमन 7876814668)

हेल्पलाइन नंबर मंडी ( विशाल +91 85804 54849)

हेल्पलाइन नंबर कुल्लू ( ऋषभ +91 98822 58000, अमन +91 80917 88682, सारांश +91 86269 86104)

अभाविप, ईश्वर से लापता लोगों के कुशल होने की प्रार्थना करती है। यह मुश्किल समय है, सभी एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें।