Search
Close this search box.

भाजपा हर बूथ पर लगाएगी 50 पौधे: इन्द्रदत लखनपाल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी मण्डल बड़सर की बैठक आज अमर प्लेस बल्याह में आयोजित कि गई । इस बैठक कि अध्य्क्षता भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष यशवीर पटियाल ने की। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी व बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाए।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा देश भर में चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान की पौधारोपण कर शुरुआत की। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। इन्द्रदत लखनपाल ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हर बूथ पर 50 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पार्टी के कार्यकर्ता न केवल पौधारोपण करेंगे, बल्कि पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी लेंगे।

इस दौरान प्रदेश कार्यकरणी सदस्य कमल नयन, जिला सचिव श्याम सिंह डटवालिया,महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण, ओबीसी मोर्चा सुखदेव राणा, एसी मोर्चा अध्यक्ष रामरत्न , प्रदेश युवा मोर्चा सह मीडिया प्रभारी आशीष ठाकुर, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष कमला बन्याल, जिला परिषद सदस्य राजेश मांगा, मण्डल उपाध्यक्ष संजय बन्याल,आनंद ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि व बूथ अध्यक्ष व ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।