हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा (बिट्टू) ने बताया की यह ट्रायल्स का आयोजन पुराने कांगड़ा मैदान में करवाया जा रहा हैं जिसमे पूरे प्रदेश भर में युवा खिलाड़ी भड़ –चढ़कर भाग लेंगे।
हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन (एचपीएफए) सब जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप (एनएफसी) के लिए हिमाचल प्रदेश सब जूनियर बॉयज टीम के ट्रायल्स 6 अगस्त 2024 को आयोजित करेगा। ये ट्रायल्स ओल्ड कांगड़ा ग्राउंड, कांगड़ा में सुबह 11:00 बजे शुरू होंगे।
ट्रायल्स का विवरण:
ट्रायल शुल्क: प्रति खिलाड़ी 200 रुपये
पात्रता: खिलाड़ी 1 जनवरी 2011 को या उसके बाद और 31 दिसंबर 2012 को या उससे पहले जन्मे होने चाहिए। एआईएफएफ में पंजीकृत नहीं होने वाले खिलाड़ियों को चयनित होने पर पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज़:
श्रेणी 1: खिलाड़ी का जन्म और स्थायी पता हिमाचल प्रदेश में है।
जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल प्रति) जिसमें सभी नाम, जन्म तिथि और पंजीकरण की तिथि स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
आधार कार्ड (डिजिटल प्रति, दोनों पक्ष)
नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो
श्रेणी 2: खिलाड़ी का जन्म हिमाचल प्रदेश के बाहर हुआ है लेकिन स्थायी पता हिमाचल प्रदेश में है और वह दो वर्षों से अधिक समय से यहाँ रह रहा है।
पता प्रमाण जो दिखाता है कि खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश में 2 वर्षों से अधिक समय तक रह चुका है, या किसी कक्षा 1 अधिकारी द्वारा सत्यापित कोई दस्तावेज।
जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल प्रति) जिसमें सभी नाम, जन्म तिथि और पंजीकरण की तिथि स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
आधार कार्ड (डिजिटल प्रति, दोनों पक्ष)
नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो
खिलाड़ी के माता-पिता/अभिभावकों का हलफनामा जिसमें खिलाड़ी को पिछले दो वर्षों से हिमाचल प्रदेश में निवास करने की घोषणा हो।
जो भी खिलाड़ी चयनित होंगें उनके माता पिता से यह अनुरोध है को वह ट्रायल के बाद एक दिन रुकेंगे, ताकि इन सभी बच्चों के Tw3 मेडिकल परीक्षा से जुड़ी सभी कागजी कार्यवायी को पूरा करेंगे।
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ किसी भी प्रकार से किसी भी खिलाड़ी या उसके सगे संबंधियों को कोई भी Ta/Da और रहने– खाने की सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य नहीं होंगे।
चयनित होने के बाद खिलाड़ियों को यह अतिरिक्त दस्तावेज़ प्रदान करने होंगे:–
हड्डी परीक्षण (यदि जन्म तिथि और पंजीकरण की तिथि के बीच का अंतर 1 वर्ष से अधिक है)
खिलाड़ी की सहमति पत्र/अमेट्योर सहमति पत्र (एचपीएफए द्वारा प्रदान किया जाएगा)
खिलाड़ी के माता-पिता की सहमति पत्र (एचपीएफए द्वारा प्रदान किया जाएगा)
चिकित्सा पत्र (एचपीएफए द्वारा प्रदान किया जाएगा)
हम इन ट्रायल्स में आपकी सक्रिय भागीदारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा (बिट्टू) ने माननीय मुख्य मंत्री जी को धन्यवाद देते हुए सभी को आश्वत किया की माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश में फुटबॉल के स्तर को नई ऊंचाइयों पे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।