Search
Close this search box.

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा प्रदेशवासियों के साथ प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य के लिए बरदान, कैंसर के बारे में किया जागरूक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,मनीष,निहाल) ने, डॉक्टर प्रदीप के नेतृत्व में गांव व ग्राम पंचायत बाथड़ी के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित वर्धमान इस्पात उद्योग में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 150 लोगों के ब्लड ग्रुप भी इस दौरान किए गए।

 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान उद्योग में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई । इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ कार्यरत प्रवासी कर्मचारियों ने भी उठाया ।

 

मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया और मजदूरों को कैंसर के बारे में जागरुक किया। 

उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को डॉ प्रदीप ने जागरूक करते हुए बताया कि फेफड़ों का कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो फेफड़ों में अनियंत्रित रूप से बढ़ती गंधक युक्त कोशिकाएं उत्पन्न करती है। भारत में हर रोज़ लगभग 1800 लोग फेफड़े कैंसर से पीड़ित होते हैं, जिसमें से लगभग 1600 लोग इससे जीवन खो देते हैं।

फेफड़े कैंसर के साधारण लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, खूनी खांसी, सीने में दर्द, वजन कम होना, थकान और कमजोरी शामिल होती हैं। निदान के लिए एक्स-रे, CT स्कैन, ब्रोंकोस्कोपी और बायोप्सी जरूरी होते हैं।

 

फेफड़े कैंसर से बचने के लिए तंबाकू और धूम्रपान से दूर रहें, प्रदूषित वातावरण से बचें और नियमित व्यायाम और स्वस्थ आहार का सेवन करें। आप और आपके परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल करना महत्वपूर्ण है।