हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर में आज बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जी की अध्यक्षता में हुआ बैठक में मुख्य रूप से श्री नैना देवी जी के विधायक एवं प्रदेश के प्रमुख प्रवक्ता रणधीर शर्मा वी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के शह प्रभारी सुमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ने आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की।
जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी को आगामी कार्यक्रमों के लिए अवगत कराया वहीं उन्होंने आए हुए सभी पदाधिकारी को सोशल मीडिया में ऊल-जुलूल लिखने वालों से दूरी बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और इसमें किसी भी तरह का अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी पदाधिकारी को सबसे दूर रहने का आह्वान किया गया।
साथ उन्होंने इस बुद्धिजीवी सम्मेलन में लोकसभा में जिस तरह के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा बजट पर चर्चा में कांग्रेस को आधे हाथों लिया जिसकी तारीफ खुद ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने करी इसका एक प्रस्ताव भी इस बैठक में पारित किया गया।
बैठक में मुख्य वक्ता रणधीर शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया है उसे पर विशेष चर्चा इस बुद्धिजीवी सम्मेलन में की गई। रणधीर शर्मा ने कहा केंद्रीय बजट कि पूरक मांगों मे हिमाचल क़ो स्वीकृत किए 10352 करोड़:
बैठक में पूर्व विधायक अनिल धीमान पूर्व विधायक का कमलेश कुमारी पूर्व विधायक का उर्मिला ठाकुर प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्रि प्रदेश से मीडिया प्रभारी अंकुश दत जिला के दोनों महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू उपाध्यक्ष बिना कपिल उषा बिरला पंच मंडलों के अध्यक्ष युवा मोर्चा के अध्यक्ष जिला के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा आईटी सेल के विकास का नाम सोशल मीडिया के अभिषेक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे