मोक्ष धाम (हथली खड हमीरपुर) की सफाई करते हुए

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  वर्ष पूर्ण होंगे।
मैं इस सेवा कार्य में 15.08.2015 से समर्पित हूं।
महीने के किसी भी रविवार को जब भी सेवा कार्य करने का मन करे तो मैं उसी समय मोक्ष धाम में सेवा कार्य के लिए चल पड़ता हूं।

 

उसके बाद मन में सन्तुष्टी हो जाती है कि मैं कुछ न कुछ तो करके आया।
दोस्तों ये भोलेनाथ की कृपा व आप लोगों का आशीर्वाद है मैं तो इस सेवा के लाईक भी नहीं हूं।
समाज सेवक पवन सोनी हमीरपुर।