हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पुलिस थाना भोरंज के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों से चिट्टा बरामद किया है।
भोरंज के तीन आरोपियों से चिट्टा बरामद: मामला दर्ज
इनमें राजेंद्र शर्मा पुत्र करमचंद ग्राम रुढान, रजत शर्मा पुत्र हेमराज गांव कैहरवीं, अनूप पुत्र कश्मीर सिंह गांव व डाकखाना अमन से 2.09 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। तीनो के खिलाफ एफआईआर नंबर 84/24 (4/8/2024) धारा 21,29 एनडीपीएस एक्ट के त भोरंज थाना में रजिस्टर्ड कर ली गई है।
Post Views: 322