हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भोरंज उपमंडल की रा०व० मा० पाठशाला लदौर में प्रधानाचार्य अच्युतम वर्मा की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति के गठन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। इसनों अभिभावकों ने पूर्व एस एया सी प्रधान बाबू खान को दूसरी बार लदरौर स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया।
चुनावी प्रक्रिया में अभिभावक रविन्द्र कुमार तथा तिलक राज, रंजना देवी ने अध्यक्ष पद के जाग को प्रस्तावित किया तथा मीना कुमारी ने अनुमोदित किया ।
इसके अलावा रविन्द्र कुमार, रंजना देवी, तिलक राज, मीना कुमारी, रीटा देवी, तिलक राज, जमना देवी, चिंतामणि, विनोद कुमार, राजेश कुमार, अनिल कुमार, निशा, इन्द्रा देवी, अति देवी को शेदस्य चुना गया। इसके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य अच्युत्तम वर्मा को सचिव बनाया गया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अच्युतम वर्मा, अमृत लाल प्रवक्ता जीव विज्ञान, विनोद कुमार प्रवक्ता भौतिकी विज्ञान, पंकज कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों में गुणात्लाक शिक्षा लाने और समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक व प्राध्यापकों ने बाबू खान को दूसरी बार एस एम सी अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।