स्टेट क्वालिटी असुआरेंस टीम का किया आम के पौधे देकर स्वागत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   स्टेट क्वालिटी असुरांसे टीम ने ब्लॉक सुजानपुर के सब सेंटर खेरी का निरीक्षण किया और वहाँ पर गुणवत्ता की जाँच कि जिसमें डॉक्टर सुरेंद्र कुमार डॉक्टर विवेक प्रोग्राम सहायक विशाल चौहान और डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा शामिल थे।

डॉ अंत्रिक्षा और CHO साक्षी की अगुवाई मे सभी आशा कर्मचारी,शामिल थे,डॉ डोगरा जो की सुजानपुर ब्लॉक के NQAS के state aceesor हैं,ने टीम का स्वागत किया और सब सेंटर के प्रांगण मे पौधा रोपण किया,और प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया।