


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार जिला हमीरपुर में 10 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और तेज हवाएं चलने तथा आसमानी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। 11 अगस्त को भी बहुत भारी वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें।



उपायुक्त ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों को छोड़ कर न जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों और गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं से भी जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने की अपील की है, ताकि जिला में कोई अप्रिय घटना न हो।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबरों 1077, 01972-221277, 221377, 221477 और 221877 पर संपर्क किया जा सकता है।





