Search
Close this search box.

राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में ऑपरेशन के लिए हाथों-हाथ प्रशिक्षण के संदर्भ में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में स्मार्ट बोर्ड ऑपरेशन के लिए हाथों-हाथ प्रशिक्षण के संदर्भ में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 14 अगस्त तक चलेगी।

इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक आशीष कुमार व मदन कुमार रहे। उन्होंने अध्यापकों को स्मार्ट बोर्ड का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए कौशल और ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने स्मार्ट बोर्ड प्रौद्योगिकी परिचय, स्मार्ट बोर्ड सेटअप और कान्फिगरेशन, बेसिक ऑपरेशन जैसे लेखन, ड्राइंग और इरेजिंग, पीपीटी ऑपरेशन के बारे में अध्यापकों को अवगत करवाया।

 

सभी स्टॉफ सदस्यों ने उनके निर्देशन को ध्यानपूर्वक सुना तथा अभ्यास भी किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।