महाविद्यालय में एसएफआई द्वारा महाविद्यालयों की मांगों को लेकर धरना

शिमला/हिमाचल :-  एसएफआई संजौली इकाई द्वारा पिछले कल महाविद्यालय में हुई हिंसा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। पिछले कल संजौली महाविद्यालय में एसएफआई द्वारा महाविद्यालयों की मांगों को लेकर धरना किया जा रहा था।

जिसमें एक अध्यापक द्वारा एसएफआई के कैंपस सचिव अंशुल के साथ हाथापाई की गई है। जिसको लेकर आज एसएफआई संजौली इकाई द्वारा महाविद्यालय प्रशासन का घेराव किया गया। लेकिन प्रशासन का रवैया बिलकुल नकारात्मक है।

 

एसएफआई का मानना है की इस तरह की घटना महाविद्यालय में अध्यापकों द्वारा करना कहीं न कहीं कैंपस डेमोक्रेसी को खत्म करने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

एसएफआई ने प्रशासन से भी यह साफ मांग की है कि ऐसे अध्यापक जो महाविद्यालयों में इस तरह से छात्रों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि महाविद्यालय में एक अच्छा वातावरण बना रहे और एक शैक्षणिक माहौल बना रहे।