हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू के अनंतनाग में आतंकीयों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले लांस नायक प्रवीण शर्मा के बलिदान पर शोक प्रकट किया है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वीरभूमि हिमाचल के सपूत लांस नायक प्रवीण शर्मा के वीरगति को प्राप्त होने का समाचार कष्टदायी है।दुःख की इस घड़ी में प्रभु प्रवीण की वीरात्मा को सद्गति व उनके परिजनों को संबल दे, यही कामना है।
मेरी हार्दिक संवेदनाएँ शोकाकुल परिवार के साथ है। माँ भारती की रक्षा में प्रवीण शर्मा का सर्वोच्च बलिदान सदा अविस्मरणीय रहेगा। विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शान्ति
Post Views: 140