Search
Close this search box.

आपदाग्रस्त औद्योगिक क्षेत्र बाथू – बाथड़ी मे सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने की स्वास्थ्य जांच

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र मे अत्याधिक वर्षा के कारण औद्योगिक क्षेत्र बाथू – बाथड़ी मे आई बाढ़ से उद्योगों व लोगों को अत्याधिक नुकसान हुआ है । आम जनमानस को हुए इस नुकसान को देखते हुए हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन व आदेशानुसार साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाथू व बाथड़ी मे गत दिन हुए भारी बारिश से स्थानीय लोगों, औद्योगिक इकाईयों के कर्मचारियों व प्रवासी मजदूरों के घरों व झुंगी झोपड़ियों को हुए नुकसान के कारण विस्थापित हुए लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया व आपदाग्रस्त औद्योगिक क्षेत्र बाथू – बाथड़ी में लोगों को जीवन यापन के लिए फ़ल, बिस्किट इत्यादि का वितरण भी किया ।

210 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 15 की रक्तजांच की 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच की गई । मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया । इस दौरान बाढ़ग्रस्त औद्योगिक क्षेत्र बाथू – बाथड़ी व ईसपुर मे 210 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 15 लोगों की रक्तजांच की गई । इस दौरान विशेषकर बजुर्गों, बच्चों व महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों की रक्त जांच भी की गई ।

 

मरीजों को उचित उपचार सहायता व निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी टीम द्वारा किया गया ।

प्रयास संस्था ने लोगों से आग्रह किया की स्वास्थ्य उपचार संबंधित सहायता के लिए आप सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम के इंचार्ज डॉ प्रदीप से उनके संपर्क न. 9816749654 पर संपर्क कर सकते है ।