हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश ठाकुर व डा. अजय अत्री व सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे l
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तार से चर्चा की गई और जिला के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए ।
कि सभी गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व बच्चे के टीकाकरण का डाटा सही व समय पर एक्सेल शीट पर पंजीकृत करें और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की सही समय पर पहचान व जाँच करें l उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिला की सही तरीके से जांच होनी चाहिए और इसकी रिपोर्टिंग भी समय पर की जानी चाहिए और उन्होंने यह भी कहा की आशा कार्यकर्ता जो घर पर नवजात शिशु की देखभाल के लिए सात बार जाती हैं उनका स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा समय – समय पर पर्यवेक्षण भी किया जाना चाहिए l
उन्होंने इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा करने के लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भ काल से ही उनकी परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाने के लिए काउंसलिंग की जानी चाहिए l
उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l