हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज मोहन और महासचिव डॉ. मधुर गुप्ता ने राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ माननीय पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की और माननीय मुख्य मंत्री महोदय जी को 11 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया,यह जानकारी महासचिव डॉ मधुर गुप्ता ने प्रैस नोट के माध्यम से सांझा की
हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सा अधिकारी संघ के महासचिव डॉ.मधुर गुप्ता ने बताया की संकट की इस घड़ी में संघ ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए कहा है कि राज्य और उसके लोगों के लिए इस कठिन समय में पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं, संघ ने आपदा और उससे उत्पन्न चुनौतियों को कम करने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की
डॉ. गुप्ता ने कहा कि विभाग के पशु चिकित्सक पशुधन, किसानों और आम जनता के कल्याण के लिए आपदा प्रभावित राज्य में 24×7 काम कर रहे हैं तथा पशुपालन में सरकार की अच्छी पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य में पशु चिकित्सा अधिकारियों की हालिया भर्ती ने वर्तमान कठिन परिदृश्य में दूरदराज के इलाकों में लोगों को अपने पशुधन की भलाई में मदद की है
पशु चिकित्सा अधिकारी संघ ने माननीय पशुपालन मंत्री हिमाचल सरकार श्री चंद्र कुमार का भी विभाग और राज्य के पशुपालकों के लिए उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, दूरदर्शिता और योगदान के लिए धन्यवाद किया और कहा की श्री चंद्र कुमार जी की मंत्री परिषद में विभाग दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है जिस से प्रदेश के पशु पालकों में हर्ष और उल्लास का माहौल है।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सचिव राकेश कंवर और निदेशक डॉ प्रदीप कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।