द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत ओज़ोन ईको क्लब ने करवाया पौधारोपण

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में ओज़ोन ईको क्लब के द्वारा बच्चों से पौधोरोपण करवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया।

सभी बच्चों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए। ओज़ोन ईको क्लब की इंचार्ज सोनिका शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी।