Search
Close this search box.

विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया विधि के छात्रों का मार्गदर्शन – अभाविप

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विधि के छात्रों का उनकी पढ़ाई खत्म होने के बाद अनेको क्षेत्र में सेवाए देने के लिए मार्गदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख अतिथि के रूप में अधिवक्ता युद्धवीर सिंह ठाकुर जी रहे एवम विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता माणिक सेठ जी एवम विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री श्रवण बी• राज जी उपस्थित रहे।

संगोष्ठी के माध्यम से किया छात्रों के भविष्य के लिए मार्गदर्शन – अक्षय ठाकुर

 

विधि विभाग इकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा की हाल ही में विश्वविद्यालय में नए दाखिले हुए हैं और शैक्षिणिक सत्र शुरू हो चुका है। इसको देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने जोरो शोरो से छात्रों के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करना शुरू कर दिया है। ऐसे ही आज अभाविप विधि विभाग इकाई द्वारा विधि विभाग में छात्रों के लिए Career Opportunities After LLB के नाम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें विधि के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

 

विधि विभाग इकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने नए सत्र के प्रवेश परीक्षाओं से पहले ही विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की मदद करना शुरू कर दिया था जिसमे अनेको छात्रों को फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा के लिए देने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया साथ ही साथ उन्होंने कहा की आने वाले समय के लिए भी विद्यार्थी परिषद ने अनेको कार्यक्रमों की रूपरेखा तयार कर ली है। जिसमें नए छात्रों को अनेको नई चीजे सीखने को मिलेगी। एवम विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों के लिए काम करता आया है और करता रहेगा।