शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एसएफआई शिमला जिला के कॉलेजों के अंदर एसएफआई ने विरोध प्रदर्शन व कैंडल मार्च के माध्यम से कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन-ड्यूटी प्रशिक्षु डॉक्टर की क्रूर हत्या और बलात्कार पीड़िता के लिए गहरी संवेदना प्रकट की ओर साथ ही में सत्तारूढ़ TMC सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
एसएफआई जिला सचिव कमल का कहना है की कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन-ड्यूटी प्रशिक्षु डॉक्टर की क्रूर हत्या और बलात्कार की घटना निर्भया मामले को दोहराती है और यह घटना पश्चिम बंगाल की प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा पर बड़े गहरे सवाल खड़ा करता है और किस तरह सरकार यह मुद्दा सिर्फ हत्या से जोड़कर खत्म कर देना चाहती थी लेकिन छात्रों के आन्दोलन से सरकार पर दबाव के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पता चलता है की पीड़िता को हत्या व बलात्कार हुआ है
एसएफआई शिमला जिला कमेटी छात्रों से अपील करती है की इस जघन्य अपराध के खिलाफ व पीड़िता के परिवार को न्याय देने में राष्ट्रव्यापी सत्तर पर विरोध दर्ज करें।