हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के सभी आधार केंद्रों की संचालक एजेंसियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आधार अपडेशन के कार्य को गति प्रदान करके इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। मंगलवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।
जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में की समीक्षा
उपायुक्त ने बताया कि हर 10 वर्ष के बाद आधार की अपडेशन आवश्यक है। लंबे समय तक अपडेशन न होने पर आधार डी-एक्टीवेट हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में अभी लगभग 1,36,981 आधार नंबरांे की अपडेशन लंबित है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी आधार से लिंक करवाने तथा इन्हें अपडेट करवाने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि जिला में 121 आधार केंद्रों को आधार पंजीकरण एवं अपडेशन किट्स उपलब्ध करवाई गई हैं। शिक्षा विभाग को भी 10 किट्स दी गई हैं, लेकिन इनमें से केवल 5 किट्स ही एक्टिव हैं। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी किट्स को एक्टीवेट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पिछले महीने जिला में कुल 6862 लोगों का आधार पंजीकरण या अपडेशन किया गया है। जिला में अभी तक कुल 5,96,465 आधार नंबर जनरेट किए जा चुके हैं जोकि जिला की अनुमानित आबादी का लगभग 121 प्रतिशत है, लेकिन 5 साल तक की आयु के लगभग 11,660 बच्चों को अभी आधार नंबर दिए जाने शेष हैं। इन सभी बच्चों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग का सहयोग भी बहुत जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में लगभग 25,559 बच्चों और किशोर-किशोरियों की बायोमीट्रिक अपडेशन भी अभी लंबित है। इसके प्रति आम लोगों को जागरुक किया जाना चाहिए। सभी आधार केंद्र संचालक इस दिशा में भी कार्य करें।
बैठक में यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के उपनिदेशक राणा प्रीतपाल सिंह और सहायक प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने आधार के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, अन्य अधिकारी तथा आधार केंद्र संचालक भी उपस्थित थे।