Search
Close this search box.

कुडुआं दी धार में आरसेटी ने 35 महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) ने बमसन ब्लॉक के गांव कुडुआं दी धार की महिलाओं के लिए 10 दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर में गांव की 35 महिलाओं को आचार, पापड़ और मसाले तैयार करने तथा इनके विक्रय का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिविर के दौरान दलजीत सिंह ने महिलाओं को प्रशिक्षित किया। जबकि, पूनम परमार और सुदर्शन सिंह राणा ने प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन किया। शिविर की प्रतिभागी महिलाओं को भोजन, वर्दी और स्टेशनरी का सामान निशुल्क मुहैया करवाया गया।

आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने प्रतिभागी महिलाओं को बैंकिग योजनाओं, डिजिटल कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, मुद्रा ऋण और अन्य ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। शिविर के समापन अवसर पर आरसेटी के संकाय सदस्य विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।