हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें मुख्य आकर्षण ध्वजारोहण समारोह रहा।
ध्वजारोहण के पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसमें उनकी देशभक्ति और अनुशासन की भावना स्पष्ट दिखाई दी। इसके अलावा, स्कूल बैंड ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी भावुक और प्रेरणादायक बना दिया। छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने गीतों और नृत्यों के माध्यम से सभी को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब हमीरपुर और इनर व्हील क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए उनकी सराहना की और समारोह की शोभा बढ़ाई।
इसके साथ ही, छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। कक्षा सातवीं व आठवीं के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम और आज़ादी की भावना को अपने पोस्टरों में उकेरा। कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और देशभक्ति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा नवमीं के छात्रों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। कक्षा 3 से 6 के छात्रों के लिए ध्वज निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया। इस रचनात्मक गतिविधि में बच्चों ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ को अपने हाथों से बनाया, जिसमें उन्होंने गहरी रुचि और उत्साह का प्रदर्शन किया।
इन सभी गतिविधियों ने छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल किया और उन्हें देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस अवसर पर श्रीमति आशा चौहान ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र ठाकुर की तरफ से रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब हमीरपुर के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी छात्रों को बधाई दी तथा उन्हें देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।