Search
Close this search box.

हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में हर साल की तरह इस साल भी 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की शुरुआत प्रार्थना सभा से की गई जिसमें बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित निबंध व कविताएं सुनाई व प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने बच्चों को आजादी के महत्व को समझाते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन भारत के इतिहास और हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे अहम दिन है।

यही वह दिन है जब पहली बार भारत के लोगों ने एक आजाद देश में सांस लेना शुरू किया। आज हमारे देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से मुक्ति मिले 78 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह दिन हमारे लिए गौरवपूर्ण और पावन है। हर साल स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी बहादुर दिलों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। अंत में प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बच्चों से यही आशा करती हूं कि आप सब देशभक्त व जिम्मेदार नागरिक बने।

इस रंगारंग कार्यक्रम में किंडरगार्टन के नन्हे -मुन्ने बच्चे देशभक्तों व नेता की विभिन्न पोशाकें पहन कर आए हुए थे,जिनमें वे बहुत ही सुंदर लग रहे थे। विभिन्न प्रस्तुतियों में बच्चों ने देश भक्ति गानों जैसे मेरा रंग दे बसंती चोला, मां तुझे सलाम ,नन्ना- मुन्ना राही हूं आदि पर डांस किया। बच्चों की गायन मंडली ने देश भक्ति भरे गीत गाकर सबका दिल जीत लिया । इस समारोह को बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा और भी यादगार बना दिया।

स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी ने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष को याद रखें व जिम्मेदार नागरिक बने।