हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- रा० मा० पा० ताल के प्रागण में शिक्षा सप्ताह का छ: दिन मनाया गया। इस प्रोग्राम में छठी से 10+2 कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।
पोषण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पाठशाल – की अध्यापिका रविन्द्र कौर ने छात्रा को विभिन्न प्रकार के खाद्यान्नों का हमारे शरीर पर पडनें वाले प्रभावों की विस्तृत चर्चा की।
पाठशाला के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द ने छात्रों को शरीर के उचित विकास के लिए उचित आहार खाने नसीयत दी
Post Views: 142