राजकीय उच्च विध्‌यालय कंज्याण में स्थानीय पंचायत की तरफ से बालिका गौरव पुरस्कार के तहत कार्यक्रम का आयोजन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राजकीय उच्च विध्‌यालय कंज्याण में स्थानीय पंचायत की तरफ से बालिका गौरव पुरस्कार के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान संदीप चौहान ने विशेष तौर पर पंचायत के अधीन आने वाली चार पाठशालाओं राजकीय उच्च विद्‌यालय कंज्यान, अधीनस्थ राजकीय माध्यमिक पाठशाला ढो, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंज्याण व ढो की चालीस छात्राओं को प्रति छात्रा पच्चीस सौ रूपये उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए।

 

इस अवसर पर पाठशाला के स्टॉफ की तरफ से अतिथि के लिए भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान, उपप्रधान वार्ड सदस्य, विद्‌यालय प्रबंधन समिति के प्रधान व सदस्य उपस्थित रहे।

 

मुख्याध्यापक वचित्र सिंह जी ने ‘बालिका गौरव पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये की राशिीव हस्तांतरित करने के लिए प्रधान  संदीप चौहान  का विशेष धन्यवाद किया।