राखी मेकिंग प्रतियोगिता में द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के बच्चों ने दिखाया हुनर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी वर्ग के बच्चों ने अपने हाथों से तरह-तरह की आकर्षक राखियाँ बनाई।
 इस अवसर पर बच्चों ने अपने हाथ से बनी राखी को एक दूसरे के कलाई में बांधकर रक्षा बंधन मनाया और स्कूल परिसर में स्थित पेड़-पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बच्चों को राखी के महत्त्व के बारे में बताया और कहा कि भाई-बहन के अटूट संबन्ध को रक्षा सूत्र के माध्यम से जाना जाता है।