Search
Close this search box.

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की बैठक एवं वरिष्ठ पेंशनर्ज़ सम्मान समारोह का आयोजन: प्रधान जगदीश चन्द शर्मा

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, टौणीदेवी खण्ड़ इकाई की बैठक एवं वरिष्ठ पेंशनर्ज़ सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 17 अगस्त, 2024 खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में गसोतेश्वर महादेव मन्दिर परिसर, गसोता, ज़िला हमीरपुर में, ज़िला हमीरपुर में किया गया, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष  योग राज शर्मा, ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल, हमीरपुर खण्ड़ प्रधान देव राज पटियाल, भोरन्ज़ प्रधान वचित्र सिंह ठाकुर, प्रैस सचिव अनिरुद्ध डोगरा आदि शामिल रहे। 

           खण्ड प्रधान द्वारा उपस्थित सदस्यों को खण्ड़ में चल रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर 23 वरिष्ठ सदस्यों को प्रदेशाध्यक्ष के माध्यम से सम्मानित करने कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ जिनमें सर्वश्री कृष्ण दयाल व छांगा राम(डुगली), जगत राम (डवरेड़ा), कांगड़ी देवी(कोहलवीं), मलकां देवी (ढ़ो), कौशल्या देवी (डुंघीं),जुल्फी राम, अमर चन्द व ज्ञान चन्द(कैहडरू), करतार चन्द(भढ़ार), ओम प्रकाश शर्मा (ढ़ांगू), रोशन लाल चौहान(कोसड़), विमला ठाकुर व शीला देवी (गसोता), ओमप्रकाश शर्मा (रजियार), सुखदेव शर्मा (गुधवीं), छांगा राम व देव राज (भटेड़), प्रेम सिंह (अम्मन), भगवान दास (मुलाणा), वोहरा राम (मझोग), राजो देवी (वरोहा), लाल सिंह (सेर स्वाहल) शामिल रहे। जो सदस्य सेहत की वजह से नहीं आ पाए, उन्हें पदाधिकारी उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे। खण्ड़ प्रधान ने बताया कि टौणीदेवी खण्ड़ इकाई द्वारा अब-तक 100 से अधिक वरिष्ठ सदस्यों को  सम्मानित किया जा चुका है।

           खण्ड़ीय मासिक बैठक में पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया । उपस्थित सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री  द्वारा देहरा में 75 वर्ष आयु वर्ग पेंशनरों को इस वित्तीय वर्ष में पूरा एरियर व अन्य पेंशनरों को चरणबद्ध तरीके से एरियर के भुगतान की घोषणा से सरकार की पेंशनरों के प्रति मनसा एवं अनदेखी को स्पष्टतः दर्शाता है, जिस पर सारा पेंशनर समाज आक्रोशित हैं।

 चर्चा के दौरान पदाधिकारियों ने हैरानी जताई कि एक तो सरकार केवल 75 वर्षीय चन्द पेंशनरों को पेंशन संशोधन का उनका शेष वचा 45% वकाया देने की घोषणा करती है , उसमें भी तत्काल भुगतान न करके इस वित्तीय वर्ष तक भुगतान का हवाला देकर और अनिश्चतता बढ़ा दी गई है ।

           उक्त के अतिरिक्त पेंशनरों को जुलाई, 2024 तक महंगाई भत्ता की चार किस्तें देय हो चुकी हैं, पेंशन संशोधन की 60-65% वकाया राशि का भुगतान अभी वाकी , संशोधित ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युनिकेशन की वकाया राशि तथा पेंशनरों के उपचार के चिकित्सा बिलों के भुगतान सरकार के पास लम्बित पड़े हैं जिससे पेंशनरों का सब्र टूटता जा रहा है । सरकार के लोलीपॉप से पेंशनर्ज़ के प्रति सरकार की उदासीनता और अधिक झलक रही है। अगर सरकार पेंशनरों की अनदेखी इसी प्रकार जारी रखेगी तो पेंशनर्ज़ को अपना हक पाने के लिए अगामी रणनीति पर विचार करने हेतु वाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए सरकार स्वयं उत्तरदाई होगी ।

           बैठक में पेंशनर साथियों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

           उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री योग राज शर्मा, शम्भू राम जसवाल, जगदीश चन्द शर्मा, कुलदीप ठाकुर, चत्तर सिंह ठाकुर, सुभाष चन्द कानगो, प्रेम चन्द, देव राज पटियाल, विचित्र सिंह, लाल  चन्द, हरनाम सिंह, रोशन पटियाल, हेम राज शर्मा , मिल्खी राम, रिखी राम, लवकेश कुमार, देश राज, वावू राम , वलवीर सिंह डोगरा, प्रकाश चन्द, दुर्गा दास शर्मा, अजीत कुमार, राम आसरा, किशोरी लाल, प्रताप ठाकुर, राकेश शर्मा, विरेन्द्र कुमार, मेहर सिंह , ओमप्रकाश भाटिया, प्रकाश पटियाल, हेम राज , जगन्नाथ , जोगिंद्रपाल, मीरां देवी, संतोष कुमारी, वतन सिंह , मोहित, देव राज, ओपी नेगी, कुशल चन्द, नानक चन्द, व्रह्म चन्द, वीएस चौहान, हंस राज , सहित 90 पेंशनरों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई ।