Search
Close this search box.

राज्‍य के हजारों किसानों के लिए मुख्‍यमंत्री ने दिया नायाब तोहफा : डॉ सुनील चौहान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  अपने विधानसभा हलके के बड़ा (नादौन) में उन्‍होंने आज ह‍िमाचल फसलप्रदेश वि‍विधीकरण प्रोत्‍साहन परियोजना (चरण-2) के अंर्तगत सब्‍जियों की रोगमुक्‍त व आधुनिक तकनीक से पौध तैयार करने के मकसद से उत्कृष्टता केंद्र का उदघाटन कि‍या  

राज्‍य के हजारों किसानों के लिए आज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू ने आज नायाब तोहफा दिया 

इस केंद्र से परियोजना के साथ प्रदेश भर में जुडे हुए लगभग पच्‍चीस हजार क‍िसानों को उनके फसल चक्र के मुताब‍िक नवीनतम तकनीक से तैयार की गई पौध मुहैया करवाई जाएगीइस अवसर पर पर‍ियोजना के अध‍िकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्रीसुखविंद्र स‍िंह सुक्‍खू ने बताया क‍ि उनका मकसद है क‍ि ह‍िमाचल के कि‍सान की माली हालत मजबूत हो इसके लिए सरकार कृष‍ि विभाग के जरिए और भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने जा रहा है  उन्‍होंने परियोजना के अध‍िकारियों को निेर्देश दि‍ए क‍ि वे हर काम में गुणवत्‍ता सुनिश्‍च‍ति करें 

मीडिया सलाहकार राजेश्‍वर ठाकुर ने बताया क‍ि इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर‍िसर में हाइड्रो पोन‍िक तकनीक से तैयार होने वाले सब्‍जि‍यों के सिलसिले में भी केंद्र की  शुरूआत की तथा क‍िसानों के प्रश‍ि‍क्षण के लिए किसान प्रश‍िक्षण केंद्र भवन की आधार शिला रखी  इस उत्कृष्टता केंद्र से मौसम के अनुसार किसानों के लिएलाखों के हिसाब से पौध तैयार करके दिए जाएंगे 

किसानों को सब्जी उत्पादन के अपने अब तक प्रयासों में सामने आ रहीपौध की गुणवत्ता में कमी और रोगों के कारण सामने आने वाले दिक्कतों से मुक्ति मिल जाएगी।  इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए परियोजना की ओर से कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर के साथ एमओयू किया गया है। परियोजना के इस केंद्र से आने वाले दौर में हिमाचल का आम किसान भी सब्जी उत्पादन के लिए स्वस्थ और प्रमाणित पौध हासिल कर सकेगा। इसके लिए उसे न्यूनतम पैसा अदा करना होगा लेकिन यह पौध बाजार और खुले में बिकने वाली पौधों के मुक़ाबले में ज्यादा गुणकारी होगी। इस मौके पर खेल मंत्री याद‍विंद्र गोमाभोरंज के विधायक सुरेश कुमारसेंट्रल बैंक के चैयरमैन कुलदीप पठानियाहमीरपुर हलके से कांग्रेस प्रत्‍याशी रहे डॉ पुष्पिंदर वर्माकृष‍ि निदेशक कुमुद सिंहउपायुक्‍त अमरजीत सिंहएसपी भगत सिंहपरियोजना निदेशक डॉ सुनील चौहानवरिष्‍ठ सलाहकार बलजीत संधू भी मौजूद थे