हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थित उटपुर गांव में निस्वार्थ भाव सेवा संगठन द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों को मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया। यह आयोजन स्थानीय मां भगवती जन्म जागरण सेवा समिति के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर में लगभग 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा, डॉक्टर के.एस. जायसवाल, लैब टेक्नीशियन महेश और केमिस्ट नरेश ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय डोगरा, दिल्ली विंग के सचिव राकेश चंद, विनोद वर्मा और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य ‘पहला सुख निरोगी काया और नर सेवा नारायण सेवा’ है।”
संगठन के अध्यक्ष, रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन सिंह डोगरा ने बताया कि संगठन की ओर से जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों में और भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।