हमीरपुर/बिलासपुर/ऊना :- पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिभिन जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ साथ धर्मपुर, जसवां प्रागपुर,देहरा विधानसभा क्षेत्र में संचालित सभी 604 “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर भाई बहन के स्नेह प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एक से श्रेष्ठ केंद्रों के छात्रों ने भाग लिया ।
हस्तनिर्मित राखियां बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया “एक से श्रेष्ठ केंद्रों” के छात्रों ने
छात्रों ने इन केंद्रों की अध्यापकों के संरक्षण में हस्तनिर्मित व पर्यावरण अनुकूल राखियों का निर्माण किया जो कि पर्यावरण संरक्षण की ओर बहुत ही सराहनीय कदम है ।
छात्रों ने प्लास्टिक व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों का उपयोग किए बिना राखियों का निर्माण किया।
छात्रों ने घर पर उपयोग होने वाली बस्तुओं के माध्यम से ही बेहतरीन राखियां का निर्माण किया है जो देखने मे पहनने में बड़ी बड़ी कंपनियों की ब्रांडेड राखियों को मात दे रही है ।
बहनों ने अपने भाइयों के लिए बहुत ही स्नेहपूर्वक राखियों का निर्माण किया । स्थानीय लोगों व छात्रों के परिजनों ने छात्रों के इस प्रयास को सराहा व प्रसंसा की ।
छात्रों ने कुछ राखियां “एक से श्रेष्ठ” कार्यक्रम के जनक व प्रेरणा स्त्रोत अनुराग ठाकुर जी के लिए खास तौर से निर्मित की थी । जिसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने छात्रों व उनके अध्यापकों की भूरी भूरी प्रसंसा की ।
“एक से श्रेष्ठ” कार्यक्रम में पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12000 से अधिक छात्र शाम के समय पढ़ते हैं । केंद्रों पर छात्रों को मिल्क शेक, पठन पाठन सामग्री, स्टडी बैग व ऑनलाइन कोर्स इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करवाएं जाते हैं । छात्र समय समय पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों व सामाजिक कार्यों में भी शामिल होते है ।
छात्रों व अध्यापकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम का हिस्सा बनते हुए पौधरोपण भी किया ।
सभी केंद्रों पर छात्रों के अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व छात्रों को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताते हुए उन्हें राष्ट्रहित के प्रति अपने कर्तव्यों व बहनों की रक्षा का पालन करने के लिए प्रेरित किया ।
सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रों के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाली अध्यापिकाओं के नाम अपना संदेश भी रक्षाबंधन के पर्व पर विशेष रूप से पहुँचाया ।