Search
Close this search box.

रकड़याल में विशेष बच्चों के स्कूल के लिए भूमि आवंटन पर आपत्तियां आमंत्रित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   तहसील हमीरपुर के मौजा झनियारा के मुहाल रकड़याल में विशेष बच्चों के आवासीय स्कूल के निर्माण हेतु पहचान ऐजूकेशन सोसाइटी को खसरा नंबर 13/1 में कुछ सरकारी भूमि लीज पर आवंटित करने का प्रस्ताव है।

एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि इस जमीन के आस-पास रहने वाले लोगों को अगर इस लीज आवंटन पर कोई आपत्ति हो तो वह इसे 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।

एसडीएम ने बताया कि 30 दिन के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।