हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के राज्य निदेशक रमेश चंद डढवाल ने मंगलवार को मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी हमीरपुर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों और यहां उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ संवाद किया तथा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में महत्वपूर्ण फीडबैक लिया।
इस अवसर पर आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कतना और अन्य अधिकारियों ने राज्य निदेशक को संस्थान की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया।
Post Views: 257