शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए सुझावों के साथ साथ आम छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है।
श्रीखंड छात्रावास के छात्रों को 2 दिन में किसी सुरक्षित स्थान पर किया जाए स्थानांतरित अन्यथा होगा विशाल धरना प्रदर्शन: अभाविप
इसी के संदर्भ में आज विद्यार्थी परिषद ने मुख्य छात्रपाल का घेराव कर के उन्हें छात्रावासों की मौजूदा हालत से अवगत करवाया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया की लगभग एक हफ्ते पहले श्रीखंड छात्रावास की नींव हिलने से सारी बिल्डिंग खतरे के दायरे में आ चुकी है वही एक तरफ श्री खंड में रहने वाला छात्र स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। लेकिन एक हफ्ता होने के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली ।
छात्रावासों में अवैध प्रवेश पर लगे रोक: अभाविप
ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मुख्य छात्रापाल के ध्यान में इस विषय को लाने के बाद विश्वविद्यालय कुलपति से मिलते हैं और उनके ध्यान में भी छात्रावासों की स्थिति को लाते हैं । इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति महोदय के समक्ष मांग रखी की सभी हॉस्टलो का जियोलॉजिकल सर्वे करवाया जाए। जिस से श्री खंड छात्रावास के नीचे की भूमि का निरीक्षण करवाया जा सके।
महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया को बढ़ाने की करी मांग : अविनाश
विद्यार्थी परिषद ने प्रमुखता से मांग रखी की जितने भी छात्र श्री खंड छात्रावास में हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से किसी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए। जो की छात्रों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए अति आवश्यक है । साथ ही अपनी मांग में उन्होंने बताया की हॉस्टल जाने वाले रास्ते को जल्द से ठीक करवाया जाए। और छात्रों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए हर फ्लोर में कैमरा लगाने की प्रक्रिया को गति दी जाए जिससे अवैध प्रवेश पर प्रतिबंध लग सके।
साथ ही साथ अविनाश ने बताया की प्रदेश में महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया की तिथि पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक भी बहुत से छात्र महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित है उनकी सुविधा के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को बढ़ा दिया जाए जिससे सभी छात्र महाविद्यालय में प्रवेश पा सकें।
विद्यार्थी परिषद विवि प्रशासन से मांग करती है की इन सभी छात्र मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और विश्वविद्यालय के छात्रों को परेशान करना बंद करे यदि 2 दिन में छात्रों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित नही किया और कैमरा की मांग को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो परिषद विवि प्रशासन के विरूद्ध कड़ा संज्ञान लेते हुए उग्र आंदोलन करने से कोई गुरहेज नही करेगी और इसका जीमेदार प्रशासन स्वयं होगा।