Search
Close this search box.

एस.एफ.आई. ने विश्वविद्यालय में चीफ वर्डेंन कार्यालय के बहार किया धरना पर्दशन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-    एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में चीफ वर्डेंन कार्यालय के बहार धरना पर्दशन किया जिसमे मुख्य रूप से विश्वविद्यालय में नए सत्र के अंदर छात्रों को अभी तक हॉस्टल अलॉट नही किये गये है ।

लगभग एक महिना होने को आ गया है छात्रों को क्लास लगे हुए लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक छात्रों को हॉस्टल अलोट नही कर पाया है। छात्रों के उपर आर्थिक बोझ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वार डाला जा रहा है ।

SFI पिछले लम्बे समय से मांग कर रही है की छात्रों के ऊपर मानसिक और आर्थिक रूप से बोझ न डाल जाए और जल्द से जल्द हॉस्टल अलोट किये जाए SFI पिछले लम्बे समय से ERP को विश्वविद्यालय से निकालने की बात कर रही है जब से ERP इस विश्विद्यालय में आया तब से लगातर विश्विद्यालय के हलात खराब है।

आज भी हॉस्टल अलोट न हो पाने का करना यही ERP सिस्टम है SFI ने चीफ वर्डेंन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है अगर दो दिन मै हॉस्टल अलॉट नही किये गये तो एसएफआई विश्वविद्यालय के अंदर एक उग्र आंदोलन करेगी और आम छात्रों को लामबंद करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करेगी जिसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।