Search
Close this search box.

नादौन के कई क्षेत्रों में 24 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/ नादौन :-   132 केवी विद्युत उपकेंद्र अणु के सहायक अभियंता ने बताया कि 24 अगस्त को 33केवी विद्युत उपकेंद्र नादौन और इसकी 11केवी लाइनों की आवश्यक मरम्मत की जाएगी।

 

इस कारण 24 अगस्त को रंगस, भूंपल, जलाड़ी, बड़ा, रैल, अमतर, भड़ोली, नादौन, मानपुल, सेरा, धनेटा और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा।