शिमला/हिमाचल :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो छात्र हित व समाज हित में 1949 से ही अपनी आवाज को बुलंद करती आई है और शिक्षा के मुद्दों पर हर बार अपना मत सबसे प्रथम रखती है |
महाविद्यालय की समस्याओं से विक्रमादित्य को करवाया रूभरु
इसी के निमित्त आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धामी इकाई द्वारा लोक निर्माण मंत्री श्री विक्रमादित्य जी को धामी महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया |
विद्यार्थी परिषद की इकाई उपाध्यक्ष गीतिका ने कहा कि लंबे समय से धामी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक के न होने के कारण महाविद्यालय से छात्रों को पलायन करना पड़ रहा है और अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ रहा है |
वहीं अगर हम दूसरी ओर देखे तो महाविद्यालय का जो भवन है उसकी दीवार पूरी तरह से टूट गई है इसके कारण पूरा महाविद्यालय का भवन गिरने की कगार पर है जिस कारण विद्यार्थियों को डर के माहौल में अपने कक्षाओं को लगाना पड़ रहा है |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से लोक निर्माण मंत्री से या मांग की है कि धामी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक की नियुक्ति शीघ्र अति शीघ्र करवाई जाए और दीवार को तुरंत दुरुस्त किया जाना चाहिए जिस कारण से छात्र अपने महाविद्यालय में सभी कक्षाओं में बैठ सके व महाविद्यालय के अंदर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके |