Search
Close this search box.

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा मंत्री राजेश धर्माणी के बयान पर प्रतिक्रिया, सबको पता है पेड़ पर पैसे नही उगते

हिमाचल/विवेकानंद  वशिष्ठ :-  प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि “सरकार के पास नोट छापने की मशीन नहीं है,” के संदर्भ में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कड़ा विरोध व्यक्त किया है। मंत्री धर्माणी ने यह बयान देते हुए प्रदेश सरकार का साथ देने की अपील की थी, जिसे विधायक लखनपाल ने गैर-जिम्मेदाराना और जनता को भ्रमित करने वाला बताया है।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सबको पता है कि पेड़ पर पैसे नहीं उगते, लेकिन यह भी सच है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जनता की भलाई के लिए आर्थिक नीतियों और संसाधनों का सही प्रबंधन करे। इस प्रकार के बयान देकर सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है, जबकि जनता को राहत और विकास की आवश्यकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही सरकार की नीतियों से परेशान है और ऐसे बयानों से जनता का विश्वास और भी कम हो सकता है। विधायक लखनपाल ने सरकार से आग्रह किया कि वह जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाए और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए गंभीरता से प्रयास करे।