Search
Close this search box.

हमीरपुर कालेज व श्री साईं विवि पालमपुर ने किया एमओयू

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   नेताजी सुभाष चंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर और पालमपुर के श्री साईं विश्वविद्यालय पालमुपर ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। हमीरपुर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल और साईं विवि की ओर से डीन साइंस व सीओई प्रो. वीपी पटियाल ने हस्ताक्षर किए।

 

इस समझौता ज्ञापन के लागू होने से दोनों शैक्षिक संस्थानों के छात्रों को शैक्षणिक, करियर व रोजगार संबंधी अवसर मिलेंगे। यह समझौता ज्ञापन 5 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करेगा जिसमें संकाय विकास, रोजगार, प्रशिक्षण कार्यक्रम, शोध को प्रोत्याहित करना व छात्रों को विभिन्न विषयों पर लेक्चर की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

 

प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल ने इस समझौता ज्ञापन पर कहा कि इससे महाविद्यालय के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक अनुभव के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं मिलेंगी। इस अवसर पर प्रो. प्रशांत शर्मा भी मौजूद रहे।