हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियाँ निकाली।
बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन से संबधित बहुत सुन्दर नृत्य करके माहौल कृष्णमय कर दिया। बच्चों ने दही हांडी का भी सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए हांडी फोड़ी।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति से भी जोड़कर के रखते हैं।
Post Views: 922