हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आज मासिक सेक्टर मीटिंग मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज की अध्यक्षता मे मॉडल PHC जंगल बेरी मे हुई जिसमे डॉ पल्लवी, आशा फस्लिटैटर लक्ष्मी देवी फीमेल हेल्थ वर्कर रुचि देवी और 8 आशा वर्कर्ज़ ने भाग लिया और अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
डॉ सुरेंद्र डोगरा ने सभी आशा वर्कर्ज़ और ऑफिशियलस को सभी प्रोग्रामों को सुचारु रूप से धरातल पे उतारने के निर्देश दिए और प्रसवपूर्व शिक्षा के उपर जानकारी दी की आपको शिशु के जन्म के साथ-साथ शिशु की देखभाल और उसे भोजन कराने के लिए तैयार करने में मदद कर सकती है। यह आपको गर्भावस्था के दौरान खुद को फिट और स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है और आपको जानकारी के साथ-साथ आत्मविश्वास भी प्रदान कर सकता है।
Post Views: 446