हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निम्न निर्णय लिए गए ।
माननीय सदस्यों ने महासचिव मनोहर लाल कानूनगो जी की माता श्रीमती दुर्गी देवी जी के दिनांक 7 जुलाई 2024 को हुए निधन पर 2 मिनट का मौन रखा तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की व उनके परिवार के सदस्यों को इस महान क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की ।
संगठन की बैठक में यह मांग माननीय सदस्यों ने की की माल रोड हमीरपुर में वन वे ट्रैफिक को पूर्ण रूप से लागू किया जाए क्योंकि दो पहिया वाहन नीचे से ऊपर प्रतिबंध के समय में वहां से गुजरते रहते हैं । यह भी मांग की की सर्दियों में माल रोड को वाहनों के लिए 5:00 बजे सायं से 8:00 बजे सायं तक तथा गर्मियों में साढे पांच बजे सायं से 8:30 बजे शाम तक प्रतिबंधित किया जाए।
ताकि उपभोक्ता अपने रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीद कर सकें तथा किसी अप्रिय दुर्घटना का शिकार ना हो
माननीय सदस्यों ने यह मांग भी उठाई की ढांगकवाली में एक वर्षा शालिका का निर्माण किया जाए ताकि वर्षा के मौसम में पैदल चलने वाले उस वर्षा शालिका में शरण ले सकें।
संगठन के सदस्यों ने यह भी मांग की की बाल वाटिका जो हीरानगर में स्थित है वहां पर एक शौचालय का निर्माण करवाया जाए ताकि सवेरे सैर करने वाले लोग इस शौचालय का लाभ उठा सकें
कुछ सदस्यों ने पालतू कुत्तों एवं आवारा कुत्तों द्वारा मासूम बच्चों महिलाओं व बुजुर्गों को काटे जाने पर चिंता प्रकट की व इस बारे पंचायत में पालतू कुत्तों एवं आवारा कुत्तों तथा शहर में नगर परिषद इस बारे उचित कदम उठाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचाव हो सके ।
माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने शहर में बिजली की तारों को भूमिगत करने वारे बजट का प्रावधान कर दिया गया है । इस बारे बिजली विभाग इन तारों को अविलंब आवश्यक कदम उठा कर भूमिगत करें ताकि दिन प्रतिदिन होने वाली अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग सके ।
इस अवसर पर महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, पूर्व प्रधान सुशील शर्मा,वित्त सचिव युद्ध वीर पठानिया, सचिव बलवीर पटियाल, विशेष आमंत्रित सदस्य पीएम शर्मा, हेम राज शर्मा ,अनिरुद्ध डोगरा व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए ।