नाहन (सिरमौर)/विवेकानंद वशिष्ठ :- नाहन के चंबा मैदान स्थित इंडोर शूटिंग रेंज में शुक्रवार को राज्य स्तरीय इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों से आए 19 साल से कम आयु के विद्यार्थी 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले में भाग ले रहे हैं।ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की अवनी सिंह,अर्जुन वीर सिंह, तेनजिंग छोकडेन, एस.बी भारद्वाज इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप नाहन में हो रही है और इसमें जीतने के बाद बच्चे राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने जाएंगे।
उत्साहित प्रतियोगियों ने अपने सुनहरे पलों को साझा करते हुए कहा कि अगर हमारे स्कूल ने यह मंच हमें नहीं दिया होता तो हम यहां नहीं होते। इसके लिए हम उन सबको बधाई देना चाहते हैं जिन्होंने हमें प्रोत्साहित किया।
ऑलमाइटी परिवार की तरफ से प्रतियोगियों को ढेर सारी शुभकामनाएं । स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने इन बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के लिए यह एक गौरवपूर्ण बात है और हम आशा करते हैं कि सभी छात्र अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत अपने नाम करें।